वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती ग्राम मोहगाव धपेरा सुरजा टोला
वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती ग्राम मोहगाव धपेरा सुरजा टोला
गढ़ मंडला गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती की जयंती 5 अक्टूबर 2018 को ग्राम सुरजा टोला मोहगाव धपेरा के आसपास के स्थानीय ग्रामीणों के समस्त आदिवासी गोंड समाज के लोगों ने इस पावन पर्व पर बड़े ही उल्लास पूर्वक बनाया सर्वप्रथम गोंडवाना के परम पूजनीय इष्ट देवता जय बड़ादेव से पूजा अर्चना कर कलश यात्रा प्रारंभ की रानी दुर्गावती रानी अवंती बाई चौक ग्राम सुरजा टोला पहुंचकर दोनों ही मूर्तियों को माल्यार्पण किया गया उपस्थित प्रबुद्ध महानुभावों द्वारा रानी दुर्गावती के शासनकाल में उनके द्वारा किए गए प्रजा हित समाज हित देश हित के कार्यों को याद कर रानी दुर्गावती के पद चिन्ह चलने का आवाहन किया तत्पश्चात भंडारा भोजन व्यवस्था की गई थी जिसमें आसपास से पहुंचे सगा जन एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा समाज को भरपूर सहयोग प्रदान किया तत्पश्चात रात्रि में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया
जय सेवा जय बड़ादेव
मैं देवकांत मार्सकोले मेरी
यहां पोस्ट पसंद आए तो इसे
जरूर शेयर करें और इस पर
कमेंट करें और गोंड
आदिवासी जनहित और
सामाजिक कार्यों के लिए
इस प्रकार के ब्लॉक पोस्ट लिखता रहूंगा
जय सेवा जय बड़ादेव
वीरांगना रानी दुर्गावती जयंती ग्राम मोहगाव धपेरा सुरजा टोला
Reviewed by devkant marskole
on
October 23, 2018
Rating: