बालाघाट में दो बच्चे कुएं में गिरे तो उन्हें बचाने पिता भी कूदा, तीनों की मौत
![]() |
| बालाघाट में दो बच्चे कुएं में गिरे तो उन्हें बचाने पिता भी कूदा, तीनों की मौत |
लालबर्रा थाना क्षेत्र के नगपुरा गांव के कुएं में गिर कर डूबने से नगपुरा निवासी इंद्र कुमार बनोटे और उसके तीन वर्षीय बेटे रितिक व 6 वर्षीय बेटी लुबानी की मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर मामले को विवेचना में लिया है।
जानकारी के अनुसार इंद्र कुमार बनोटे अपने दोनों बच्चों को लेकर खेत घास काटने आया था। इसी दौरान समीप के कुएं में रितिक को गिरता देख बहन लुबानी ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन दोनों कुए में गिर गए और फिर दोनों बच्चों को बचाने के लिए पिता ने कुएं में छलांग लगा दी जिससे तीनों की मौत हो गई।
जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार नगपुरा निवासी 32 वर्षीय इन्द्रकुमार पिता सेवकराम बनोटे अपने बड़ी बेटी 6 वर्षीय लुबानी और छोटे पुत्र 3 वर्षीय रितिक को लेकर खेत गये थे। जहां वह कचरा काटने लग गये, इस दौरान ही पिता के साथ खेत आये बेटी और बेटा, खेलते-खेलते कुएं तक पहुंच गये, जहां अनियंत्रित होकर दोनो गिर पड़े, जिसे बचाने उतरे पिता भी कुंये में गिर पड़े।
घटना के बाद लोगों ने उनके शवो को कुएं में देखा। जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को मिली। बहरहाल लालबर्रा पुलिस ने शव बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लालबर्रा अस्पताल लेकर आये है। लालबर्रा पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
बालाघाट में दो बच्चे कुएं में गिरे तो उन्हें बचाने पिता भी कूदा, तीनों की मौत
Reviewed by devkant marskole
on
August 30, 2019
Rating:
Reviewed by devkant marskole
on
August 30, 2019
Rating:

No comments: